The use of essential oils for health purposes goes back to ancient times and history often credits the ancient Egyptians with being the first society to use these oils. During the winter season, there are certain threats to your health that you want to be able to combat and this is where you can narrow down the list of the best essential oils to keep on hand. There are five essential oils in particular that are especially helpful in keeping you healthy throughout the season.
#EssentialOil #LavenderOil #Winter
ठंड में सर्दी-जुकाम होना बहुत ही आम होता है। इसके अलावा कांस्टिपेशन, हैडेक, मसल्स सोर जैसी दिक्कते भी बहुत आम होती है। लेकिन कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल हमारे आसपास ही मौजूद होते हैं जो पूरी सर्दी आपको बीमारियों से दूर रख सकते हैं। बस इसे इस्तेमाल करना जानना है। इन एसेंशियल ऑयल्स में अरोमा भी बहुत होता है और ये अरोमा अपने आप में कई तरह के बीमारियों को सही करने और मूड बेहतर बनाने का काम करते हैं। तो आइए जानें कि सर्दियों में किन ऑयल्स को घर ला कर रख लें।